गोलीबारी के मामले में मखरू सरदार गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने सदर प्रखंड अंतर्गत पैन गांव में छापामारी कर गोलीबारी के एक मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे आरोपी शम्भू सिंह उर्फ मखरू सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
शेखपुरा. गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने सदर प्रखंड अंतर्गत पैन गांव में छापामारी कर गोलीबारी के एक मामले में लंबे अरसे से फरार चल रहे आरोपी शम्भू सिंह उर्फ मखरू सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार फरार आरोपी पैन गांव निवासी स्व रामलखन शर्मा का पुत्र बताया गया है. छापामारी का नेतृत्व नगर थाना के एएसआई पंकज कुमार सिंह ने की. इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2006 में घटित एक गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार आरोपी की तलाश कोर्ट और स्थानीय पुलिस को थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जमुई जिला के चन्द्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार में अपना मकान बनाकर रह रहा था. वह हाल में ही कोई आवश्यक कार्य से घर आया था. इस बात की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पैन गांव पहुंचकर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार फरार आरोपी को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




