शेखपुरा. पूरे राज्य में महादलित टोलों में जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु प्रारंभ किया जा रहे “भीम समग्र सेवा अभियान ” के उद्घाटन कार्यक्रम में डीएम् की अध्यक्षता में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण मंथन सभागार में 11 बजे से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इस अवसर पर मंथन सभागार में कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.इसके बाद 02 बजे से बरबीघा प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उखदी के महादलित टोला में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर लगाकर लोगों को योजना से आच्छादन करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

