बिहारशरीफ. प्राथमिक विद्यालय बेलदरिया पावा, प्रखण्ड बिहारशरीफ में विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए एफएलएन किट का वितरण किया गया. इस दौरान इस किट की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए प्रधान शिक्षक रोहित कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चों को निजी विद्यालय के बच्चों के समतुल्य बनाने व न्यूनतम संसाधन की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई में उत्पन्न होने वाली बाधा को दूर करने के उद्देश्य से विभाग द्वारा सभी बच्चों को बैग, पेंसिल, ड्राइंग बुक, कलर, विभिन्न विषय की कॉपी, स्केल प्रदान किया गया है. इस अवसर पर शिक्षिका पायल गांधी, शरौबत अफरोज व स्नेहा कुमारी ने बच्चों के लिए जूनियर कंपीटीशन की कक्षा प्रारंभ करने पर जोर दिया. इस अवसर पर शिक्षक विनोद पाण्डेय, चंद्रशेखर पासवान व ललन पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

