8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 अगस्त को लगेगा जॉब कैंप, स्नातक पास को मिलेगा मौका

जिले के स्नातक पास काबिल एवं प्रतिभावान बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, 12 अगस्त को सदर प्रखंड कार्यालय कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन में जॉब कैंप लगाया जायेगा.

बिहारशरीफ. जिले के स्नातक पास काबिल एवं प्रतिभावान बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, 12 अगस्त को सदर प्रखंड कार्यालय कैंपस स्थित संयुक्त श्रम भवन में जॉब कैंप लगाया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जॉब कैंप की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. स्नातक पास अभ्यर्थी जॉब के लिये इस कैंप में भाग ले सकते हैं. यह कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को नियोक्ता कंपनी द्वारा 12 हजार 490 रूपये की सैलरी दी जायेगी. कैंप में प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एएम फाउंडेशन की फ्रीडम एम्पलॉयबिलीटी एकेडमी भाग ले रही है. संस्थान की ओर से शिक्षा सेवक के पद पर कुल 20 रिक्त पदों की भर्ती की जायेगी.

प्रतिमाह 12,940 रुपये की मिलेगी सैलरी : चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 12,940 रुपये की मिलेगी सैलरी मिलेगी. साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जायेगी. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 45 साल के बीच होनी आवश्यक है जबकि न्यूनतम योग्यता स्नातक निर्धारित है. खास बात यह है कि कार्यस्थल नालंदा में ही होगा, जो स्थानीय युवाओं के लिए एक सुविधाजनक अवसर है. हालांकि जॉब कैंप में भाग ले रहे नियोजक निजी क्षेत्र से आते हैं. इसलिए नियुक्ति की शर्तें और नियम निजी संस्थान की ओर से ही निर्धारित किये जायेंगे. इस कैंप में जिला नियोजनालय इस पूरी प्रक्रिया में केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका निभायेगा.

शैक्षणिक समेत अन्य कागजात कर लें दुरूस्त : जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी मैट्रिक से लेकर स्नातक व मास्टर डिग्री तक अपने सभी कागजात को सहेजकर एक फाइल में रख लें. साथ ही जाति व आवास समेत अन्य शैक्षणिक योग्यता से संबंधित कागजातों को अपने साथ लायेंगे़ इसके अलावे आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं जिला नियोजनालय में दर्ज नाम से संबंधित रजिस्ट्रेशन स्लिप भी लाना आवश्यक होगा. नियोजक कंपनी द्वारा मांगे जाने पर इन कागजातों को सत्यापन के लिए प्रस्तुत करने की जरूरत आ सकती है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel