सिलाव. नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत स्थित चक नीरपुर गांव में गुरुवार की देर शाम हार्वेस्टर से धान कटाई के दौरान विवाद बढ़ने पर एक युवक की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, रिंटू कुमार नामक युवक अपने गांव के बोसिया खंधा में हार्वेस्टर से धान कटवा रहा था. इसी दौरान गांव के दो लोग वहां पहुंचे और हार्वेस्टर को जबरन ताजू बीघा ले जाने की मांग करने लगे. रिंटू के मना करने पर आरोपितों ने उस पर हमला कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने जख्मी रिंटू को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. रिंटू ने बताया कि हमलावरों ने मारपीट के बाद भागने के दौरान तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की. हालांकि नालंदा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिली है और पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

