हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णापुर गांव के पास बाइक सवार बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को छिनतई का विरोध करने पर गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश पैसा बैग लेकर मौके से फरार हो गया। घायल युवक की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर गांव निवासी कृष्ण राम के 28 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में किया गया है. घटना की सूचना पर राहगीर जुट गये. स्थानीय लोगों की सहयोग से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल युवक ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक पटना में फाइनेंस का काम करते है. मंगलवार को बाइक की लोन वसूली करने के लिए हिलसा थाना क्षेत्र के भट्ट विगहा गांव आया था, जहां ग्राहक सूरज कुमार से अपाची बाइक को लोन नो ड्यूज कर पूरा पैसा 56870 रुपया वसूल कर राजगीर अपना घर बाइक से जा रहा था. तभी भट्ट विगहा गांव से लोन का बकाया पैसा लेकर हिलसा पहुंचने वाले ही थे कि हिलसा -फतुहा मुख्य मार्ग में कृष्णापुर डीपीएस स्कूल से 200 मीटर पहिले उजला रंग की एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आया और ओवरटेक कर फाइनेंस कर्मी को चलती गाड़ी से बाइक की चाभी ले लिए लिया. बाइक रुकने पर उससे रुपया भरा बैग छिनने लगा, जहां विरोध करने पर बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी के ऊपर हमला करते हुए गोली मार दी. बायां हाथ मे केहुनी के नीचे गोली लगते ही वे बाइक से गिर गए उसके बाद बैग लेकर पुनः लोहंडा की ओर भाग खड़ा हुआ. गोली लगने के बाद राहगीर व आसपास के लोगो ने ऑटो से उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुचा जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया।चौकाने बाली बात यह है कि घटनास्थल से महज कुछ दूरी 112 पुलिस की गाड़ी, पास में पथ निर्माण विभाग के कार्यालय, घना आवादी और मुख्य मार्ग पर दिन दहाड़े बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी शैलजा एवं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक से जा रहे एक युवक को बदमाशों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया है. गोली हाथ में लगी है. फिलहाल इलाज चल रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

