25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल में पश्चिम बंगाल ने आरा को 1-0 से हराया

चेवाड़ा आजाद मैदान में आयोजित श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

शेखपुरा . चेवाड़ा आजाद मैदान में आयोजित श्यामा देवी मेमोरियल ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. सोमवार को खेला गया फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मुकाबला के लिए निर्धारित समय तक किसी भी टीम ने कोई गोल नहीं किया, जिसके बाद मिले अतिरिक्त समय में पश्चिम बंगाल की टीम ने 07 वें मिनट में एक गोल दाग दिया और आरा की टीम को 1 – 0 से हरा दिया. इससे पहले फाइनल मुकाबले को लेकर वहां आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा विधायक विजय सम्राट पहुंचे. मौके पर मुख्य आयोजक व निर्माण कंपनी एसकेटीपीएल के निदेशक संजय गोप ने वहां पहुंचे अतिथियों का अभिनंदन किया. इसके साथ ही फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गई. बड़ी संख्या में मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे दर्शकों की मौजूदगी में मैदान पर फाइनल मुकाबला प्रारंभ हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों में टूर्नामेंट को जीतने के लिए खासा उत्साह दिखा. शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे पर हावी होने का मैदान पर भरसक प्रयास करते दिखे परंतु निर्धारित समय के भीतर दोनों टीमों में से किसी भी खिलाड़ी ने गोल करने में सफलता हासिल नहीं की. जिसके बाद टूर्नामेंट के परिणाम को लेकर अतिरिक्त समय दिया गया. इसी अतिरिक्त समय के 07 वें मिनट में पश्चिम बंगाल टीम की खिलाड़ी सोना कुमारी ने एक गोल दाग दिया. जिसके बाद खिलाड़ी जश्न में डूब गए. हालांकि इसके बाद आरा टीम के खिलाड़ी ने बराबरी करने का भरसक प्रयास किया परंतु उन्हें सफलता नहीं मिली. इस प्रकार पश्चिम बंगाल टीम को विजेता घोषित किया गया. मौके पर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. विजेता टीम को 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार एवं ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 31 हजार का नगद पुरस्कार एवं आकर्षक ट्रॉफी दी गई .इस मौके पर राजद नेता सोनू साव, चेवाड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष लट्टू यादव, गंगा कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजहंस उर्फ पन्नू गोप, जेवीएम संचालक संतोष यादव, अखिलेश सिंह ,सागर गोप ,मदनलाल ,भरत यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर मैन ऑफ द मैच के रूप में सोना कुमारी और मैन ऑफ द सीरीज के रूप में पश्चिम बंगाल टीम की गीता महतो जबकि बेस्ट गोलकीपर के रूप में पश्चिम बंगाल टीम की कल्याणी को पुरस्कृत किया गया. फाइनल मुकाबले के दौरान पूरे मैच में खिलाड़ियों के उत्साह को लेकर दर्शकों का शोर गूंजता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel