15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 21 हजार से अधिक लाभुको के बनेंगे पक्के मकान

जिले के 21953 गरीबों को पक्का मकान का सपना साकार होगा. अब तक 16437 लोगों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान कर दी गयी है.

बिहारशरीफ. जिले के 21953 गरीबों को पक्का मकान का सपना साकार होगा. अब तक 16437 लोगों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान कर दी गयी है. जबकि 8848 लोगों को दूसरी किस्त की राशि दी गयी है. जिन लोगों को राशि प्रदान की गयी है. सभी को तीन माह में मकान पूर्ण करने का आदेश दिया गया है. राशि मिलने के बाद मकान निर्माण नहीं करने वालों की राशि रोक दी जायेगी. साथ ही ऐसे लाभुकों पर कानूनी कार्रवाई भी जा सकती है. मकान निर्माण पूर्ण करने वाले 2645 लाभुकों को घर की चाबी भी जिला प्रशासन द्वारा प्रदान कर दी गयी है. डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने बताया कि ग्रामीण आवास के तहत पक्का मकान बनना है. समय पर सभी मकान पूर्ण कराये जाने का आदेश दिया गया है. इसकी निरंतर मॉनिटरिंग किये जाने का भी आदेश संबंधित अधिकारी व कर्मी को दिया गया है. आवास बनाने के लिए 1.20 लाख: ग्रामीण आवास के तहत पक्का मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये दी जाती है. शौचालय के लिए अगल से 12 हजार रुपये दी जाती है. योजना के लाभुकों को तीन किस्तों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दी जाती है. पहली किस्त 40 हजार रुपये दी जाती है. पलीथ लेवल तक काम होने पर दूसरी किस्त 40 हजार तो तीसरी और अंतिम किस्त मकान निर्माण पूर्ण होने पर 40 हजार रुपये खाते में भेज दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel