22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम के लोक शिकायत निवारण में 17 मामलों की सुनवाई

लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी के रूप में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मंगलवार को आयोजित एक सुनवाई में जनता की 17 शिकायतों पर कार्रवाई की.

बिहारशरीफ. लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी के रूप में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने मंगलवार को आयोजित एक सुनवाई में जनता की 17 शिकायतों पर कार्रवाई की. इनमें से कई मामलों का निपटारा सुनवाई से पहले ही संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया था, जबकि शेष मामलों में त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. इस सुनवाई में जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी और संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. सुनवाई में एकंगरसराय के उमा शंकर सिंहा की कुंडवापर गांव में लगभग एक साल से कचरा न उठने की समस्या का समाधान हुआ. चंडी के नीरज कुमार को धान का बकाया भुगतान न मिलने की समस्या का निवारण किया गया. चंडी के पंकज कुमार के मृत्यु प्रमाण पत्र को बनवाने में आ रही दिक्कत दूर की गई. चंडी के आरती कुमारी को खेती के लिए बिजली कनेक्शन दिलवाया गया. चंडी के बिजली के पोल और तार लगवाने की एक शिकायत का समाधान. चंडी के पंकज कुमार की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया. चंडी के शियाशरण प्रसाद की शिकायत पर कड़ाहडीह में आरसीसी नाला ढक्कन और पीसीसी ढलाई के काम में हुई अनियमितता को दूर किया गया. चंडी के आशुतोष कुमार की शिकायत पर सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों के अतिक्रमण को हटवाया गया. चंडी के आशुतोष कुमार की एक अन्य शिकायत पर थर्ड जेंडर के लोगों द्वारा दुकानदारों और वाहन चालकों से जबरन पैसे वसूलने की कार्रवाई पर रोक लगायी गयी. गिरियक के करमचंद चौधरी की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. सिलाव के तरुण कुमार की शिकायत पर गैर-जरूरी जमीन पर बनी अवैध झोंपड़ी हटवाकर रास्ता साफ करवाया गया. चंडी के गौतम कुमार की जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया. हिलसा के शंकर दयाल सिंह के भू-अभिलेख (जमाबंदी) में सुधार करके उसे कंप्यूटर में दर्ज करने का काम शुरू किया गया. सिलाव के मोतीलाल सिंह की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. सिलाव के देवानंद प्रसाद की शिकायत पर सरकारी (रैयती) जमीन पर अवैध तरीके से बने कुएं और बोरिंग को मिट्टी से भरवाया गया. इस पहल से प्रशासन की जनसमस्याओं के प्रति गंभीरता और नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता का पता चलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel