अस्थावां. प्रखंड क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग द्वारा प्राथमिक बकरी उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के गठन की दिशा में ठोस पहल की जा रही है. प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि गठित की जा रही इन समितियों का अपना बैंक खाता होगा और इन्हीं समितियों के माध्यम से क्षेत्र में बकरी पालन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा. उन्होंने कहा, “इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है. हमने सभी बकरी पालकों से आह्वान किया है कि वे इन समितियों से जुड़ें और इसका लाभ उठाएं. सुबोध कुमार ने बताया कि पिछले छह वर्षों के आंकड़े यह स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की आर्थिक गतिविधियों में भागीदारी, रोजगार दर में वृद्धि, कार्यबल में शिक्षित महिलाओं की संख्या में इजाफा, और घरेलू आय में सुधार हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पटना द्वारा राज्यभर के प्रत्येक अंचल में आम सभाएं आयोजित कर इन समितियों का गठन कराया जा रहा है. हर समिति में 13 सदस्यीय प्रबंधकारिणी कमेटी होगी, जिसमें अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित सभी पदों की जिम्मेदारी महिलाओं को ही दी जाएगी. पदाधिकारी ने यह भी कहा, आने वाले समय में गरीबों की गाय कही जाने वाली बकरी वास्तव में ग्रामीण महिलाओं के लिए एटीएम मशीन की तरह कार्य करेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है