शेखपुरा. कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन मंगलवार को कर दिया गया. इस प्रकाशन पर मतदाताओं से 10 दिसंबर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किये गये हैं. इसके बाद उन सभी दावा आपत्ति का निष्पादन करते हुए 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. प्रारूप प्रकाशन के अवसर पर डीडीसी संजय कुमार ने जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें यह सूची उपलब्ध कराया. इस संबंध में बताया गया कि कोशी निर्वाचन स्नातक निर्वाचन के मतदाता सूची में नाम जुड़ाने के लिए कुल 3387 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसमें से 265 को स्वीकृत कर दिया गया. जिला में 3122 मतदाताओं के नाम इस प्रारूप में शामिल है. इसमें 2490 पुरुष और 632 स्नातक महिला मतदाता शामिल है. जिले में इस निर्वाचन के लिए कुल सात मतदान केंद्र निर्धारित है. इसमें प्रत्येक प्रखंड में एक-एक मतदान केंद्र के अलावा नगर क्षेत्र शेखपुरा में एक अतिरिक्त मतदान केंद्र अवस्थित है. शेखपुरा प्रखंड में कुल 519 मतदाता है, जिसमें 417 पुरुष और 102 महिला, जबकि शेखपुरा नगर में कुल 494 मतदाता है, जिसमें 366 पुरुष और 188 महिला, बरबीघा प्रखंड में कुल 664 मतदाता में से 528 पुरुष और 136 महिला, शेखोपुरसराय में कुल 260 मतदाता में से 206 पुरुष और 54 महिला, घाटकुसुंभा प्रखंड में 320 मतदाता में से 251 पुरुष और 69 महिला मतदाता और अरियरी में 472 में 396 पुरुष और 76 महिला. जबकि चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में कुल 383 स्नातक मतदाता है, जिसमें 326 पुरुष और 57 महिला मतदाता शामिल है॰ बताया गया कि इन सभी प्रखंड क्षेत्र में दावा आपत्ति के निष्पादन के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में एक-एक अधिकारी को नामित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

