बिहारशरीफ. शहर का मछली मंडी चौराहा आज रविवार एवं कल सोमवार को बंद रहेगा. यह निर्णय यहां निर्माण कार्य को लेकर किया गया है. शनिवार को बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त् दीपक कुमार मिश्रा ने निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान संवेदक द्वारा प्रबंध निदेशक को बताया गया कि मछली मंडी चौराहा के पथ के नीचे गहरी सीवर पाईप लाईन बिछाया जाना है. इसलिये इस संबंध में 23 एवं 24 नवंबर को सीवर पाईप लाईन बिछाये जाने के लिये मछली मंडी चौराहा को पूर्ण रूप से बंद किया जाए ताकि मछली मंडी चौराहा एवं इसके समीप सड़क के नीचे गहरी सीवर लाईन बिछायी जा सके. तत्पश्चात इस मछली मंडी चौराहा को रविवार एवं सोमवार को बंद करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

