इस्लामपुर. थाना क्षेत्र के सुकरण बिगहा गांव में पूर्व की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच शुक्रवार की रात्रि कई चक्र गोलियां चली. इतना ही नही गोलीबारी का मामला अभी शांत भी नही हुआ था, कि शनिवार की सुबह भी आपसी वर्चस्व को लेकर तीन से चार चक्र गोलियाँ चली. गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. बताते चले कि सुकरण बिगहा गॉव में पूर्व की रंजिश को लेकर काफी दिनों से दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस गांव पहुंचकर घटना की तफ्तीश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

