19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी

स्थानीय थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में सोमवार की देर शाम वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई.

सिलाव. स्थानीय थाना क्षेत्र के करियन्ना गांव में सोमवार की देर शाम वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. गोली चलने की आवाज से पूरे गांव में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि करियन्ना गांव में दो पक्षों के बीच वर्चस्व विवाद को लेकर गोलीबारी हो रही है. सूचना मिलते ही सिलाव थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची. घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस ने चार जिंदा कारतूस, एक गोली का खोखा और एक फोरव्हीलर वाहन बरामद की. बरामद कार करियन्ना गांव निवासी नीतीश कुमार की बताई जा रही है. डीएसपी ने बताया कि गोलीबारी की घटना सोमवार की शाम की है. घटना के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अब तक किसी ने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि गोली किसने चलायी. ग्रामीणों ने सिर्फ इतना कहा कि देर शाम गांव के बाहर गोलियां चली थीं, जिसके बाद लोग घरों में छिप गये. गोलीबारी की सूचना मिलते ही नालंदा एसपी, बिहारशरीफ ग्रामीण, टाउन और राजगीर डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. देर रात तक पुलिस बल गांव में डेरा डाले रहा. एहतियातन पूरे क्षेत्र में पुलिस और सेना के जवानों की गश्त जारी है. डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर रही है. घटनास्थल से जुटाए गए सबूतों और ग्रामीणों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और गांव में पुलिस की तैनाती बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel