सघन वाहन जांच में वसूला गया जुर्माना

शहर के दल्लू चौक पर र यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान त्योहार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है.
शेखपुरा. शहर के दल्लू चौक पर र यातायात पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान त्योहार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संचालित किया जा रहा है. शुक्रवार की दोपहर चलाए गए इस अभियान में हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग, वाहन कागजात, डिक्की की जांच सहित अन्य नियमों का पालन कराया गया. यातायात थाना के एसआई अनिल कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिदिन सघन जांच की जा रही है. इस दौरान ट्रिपल लोडिंग करने और बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई, जिससे करीब 13 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि जांच का सकारात्मक असर दिख रहा है और कई वाहन चालक अब हेलमेट का उपयोग करने लगे हैं. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे सभी आवश्यक कागजात साथ रखें, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें तथा ट्रिपल लोडिंग से बचें, क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




