15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइस्कूल कुटौत में सेवानिवृत शिक्षक को दी गयी विदाई

प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुटौत में कार्यरत शिक्षक अनिल प्रसाद सिंह के सेवानिवृत पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.

बरबीघा. प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुटौत में कार्यरत शिक्षक अनिल प्रसाद सिंह के सेवानिवृत पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई. विदाई सह सम्मान समारोह में शिक्षकगण के साथ बड़ी संख्यां में छात्र-छात्राएं और ग्रामीण उपस्थित थे. इस मौके पर लोगों ने उनके लंबे शैक्षणिक योगदान को याद किया.कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई. जिसके बाद विद्यार्थियों द्वारा एक भावुक विदाई गीत प्रस्तुति की गईं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेंद्र कुमार पांडेय ने शिक्षक अनिल प्रसाद सिंह के दो दशक लंबे शिक्षण जीवन की सराहना करते हुए कहा कि वे न केवल एक शिक्षक थे, बल्कि बच्चों के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी रहे. हमेशा कर्तव्यों का निर्वाह करने वाले शिक्षक के सेवानिवृत्त होने से मेरा मजबूत हाथ कमजोर पड़ गया है. उन्होंने हमेशा सहयोग किया. इस मौके पर मनोरंजन सिंह उर्फ बुधन, प्रधानचार्य गजेंद्र कुमार पांडे, रामबिलास सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिला राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार, वरीय शिक्षक नवीन कुमार, मृत्युंजय, पूजा भारद्वाज, श्वेत लता सुमन व अन्य शिक्षकों ने भी अनिल प्रसाद के कामों की सराहना की और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel