22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा डीआरसीसी में लगी आग महंगे उपकरण क्षतिग्रस्त

नालंदा में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में बीती रात अचानक लगी भीषण आग ने पूरे परिसर को दहला दिया.

बिहारशरीफ. नालंदा में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में बीती रात अचानक लगी भीषण आग ने पूरे परिसर को दहला दिया. देखते ही देखते लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया और सर्वर रूम में रखे करोड़ों रुपये के महंगे उपकरण एवं वर्षों से सुरक्षित किए गए कई महत्वपूर्ण सरकारी अभिलेख जलकर राख हो गये. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है. धमाके से गार्ड की नींद टूटी : घटना उस समय हुई जब परिसर में ड्यूटी पर तैनात गार्ड आराम कर रहा था. अचानक एसी के सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ. विस्फोट की आवाज से गार्ड की नींद टूटी और उसने तत्काल अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना दी. स्टाफ मौके पर पहुंचा और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के सामने सभी प्रयास नाकाम साबित हुए.

फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर : स्थिति गंभीर होते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. तीन दमकल गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक सर्वर रूम पूरी तरह खाक हो चुका था.

बड़ा नुकसान, जांच जारी : डीआरसीसी की सहायक प्रबंधक रश्मि ने बताया कि आग से सर्वर रूम में लगे कई महंगे उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डेटा और अभिलेखों के जलने से पंजीकरण सेवाओं पर असर पड़ सकता है. दीपनगर थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस टीम भी तत्काल पहुंची और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

आम जनता को हो सकती है परेशानी : डीआरसीसी नालंदा जिले के लोगों के लिए पंजीकरण और दस्तावेज संबंधी सेवाओं का अहम केंद्र है. आग से न केवल सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है, बल्कि डिजिटल डेटा के प्रभावित होने की आशंका भी जताई जा रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में पंजीकरण और संबंधित कार्य बाधित हो सकते हैं, जिससे आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel