बिंद. बिंद गांव में शनिवार से 15 दिवसीय रासलीला शुरू हो गया है. रासलीला कि शुरुआत श्री कृष्ण की महारास कि प्रस्तूती किया गया. महारास में भगवान श्रीकृष्ण व गोपियों के बीच अटूट प्रेम, भक्ति का दृष्य देख श्रद्धालु झूम उठे. इस दौरान राधे-श्याम कि जयघोष से पूरा पंडाल गुंजायमान हो गया. कृष्ण-राधा व गोपियों कि मोर नृत्य देख लोग आत्म विभोर हो गए. रासबिहारी पं स्वामी प्रहलाद शर्मा जी ने कहा कि महारास श्री कृष्ण व राधा कि प्रेम-भक्ति का समर्पण है. यह लीला लोगों के लिए भगवान के प्रति प्रेम भक्ति व ज्ञान को बढ़ाने वाली है. भगवान कृष्ण कि महारास लीला को देखने के लिए देवता भी लालायित रहते हैं. श्री कृष्ण कि महारास को देखने के लिए भगवान भोलेनाथ को अपना स्वरूप बदलना पड़ा था. रासलीला की शुरूआत में आरती का कार्यक्रम हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पूजन-अर्चन की. इसके बाद कलाकारों ने मंचन करते हुए दिखाया कि नंद के घर जब भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उल्लास था तो ब्रज में नंद के घर जमकर खुशियां मनाई गईं. बधाई गीत से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. रास कार्यक्रम कि शुरुआत नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार जिलापरिषद विपिन कुमार व प्रमुख टूनो देवी ने फीता काटकर किया. इस दौरान सांसद ने कहा कि रासलीला में आए सभी लोग अगर भगवान श्रीकृष्ण के रास्ते पर चलने लगेंगे तो समाज की बुराई स्वत: समाप्त हो जाएगी. उन्होंने लोगों से कहा कि बुराई का रास्ता छोड़कर अच्छाई पर चलें, तभी समाज और देश का भला होगा. उन्होंने लोगों से रासलीला कार्यक्रम पर अपना ध्यान केंद्रित करने और उससे सीख लेने की अपील की. उन्होंने लोगों से वृंदावन से आए प्रसिद्ध रासलीला मंडली ””””आदर्श बलराम की टीम”””” के कलाकारों को सहयोग करने एवं हौसला आफजाई करने की भी बात कही, ताकि बिंद का नाम मथुरा में भी रौशन हो. मौके पर सरमेरा जिला परिषद उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार, सरमेरा पूर्वी के जिलापरिषद अशोक सिंह, अस्थावां जिला परिषद पुरूषोत्तम, मन्नू महतो, आशुतोष कुमार, चंदन कुमार, रविकांत गुप्ता, अमरेश कुमार, द्वारिका प्रसाद ,नवीन पाण्डेय, हैप्पी कुमार व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

