10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूलों में नशा मुक्ति दिवस 26 को

सूबे में लगभग विगत 10 वर्षों से पूरी तरह से शराबबंदी लागू है. इस परिपेक्ष्य में हर वर्ष मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है.

बिहारशरीफ. सूबे में लगभग विगत 10 वर्षों से पूरी तरह से शराबबंदी लागू है. इस परिपेक्ष्य में हर वर्ष मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा आमलोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस मनाया जाता है. जन शिक्षा के संयुक्त निदेशक के के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश जारी कर 26 नवंबर को स्कूलों में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि निर्देश के आलोक में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नशामुक्ति दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को स्कूलों में पूर्व की भांति इस वर्ष भी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा. स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर मद्यनिषेध के प्रति जागरुकता पैदा की जायेगी. इसी प्रकार विद्यालय भवनों पर मद्यनिषेध का स्लोगन, पोस्टर, बैनर आदि अंकित कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिलास्तर पर मद्यनिषेध से संबंधित निबंध लेखन, वाद-विवाद एवं अन्य प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जायेगा. स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अभिभावकों से शराब नहीं पीने एवं दूसरों को भी शराब नहीं पीने के लिए प्रेरित करने से संबंधित शपथ पत्र भी प्राप्त किया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जन शिक्षा निदेशालय द्वारा जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मद्यनिषेध से संबंधित नुक्कड़ नाटक तथा स्लोगन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. सभी स्कूलों के प्रधान अध्यापकों को 26 नवंबर को नशामुक्ति से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel