डॉ लाल सिंह त्यागी की मनायी गयी जयंती

पंचायती राज व्यवस्था के शिल्पकार और नालंदा की पहचान बने डॉ. लाल सिंह त्यागी की 121वीं जयंती मंगलवार को एकंगरसराय प्रखंड के औंगारी धाम स्थित ग्रामीण कॉलेज परिसर में पूरे श्रद्धा, गर्व और उत्साह के साथ मनाई गई.
बिहारशरीफ. पंचायती राज व्यवस्था के शिल्पकार और नालंदा की पहचान बने डॉ. लाल सिंह त्यागी की 121वीं जयंती मंगलवार को एकंगरसराय प्रखंड के औंगारी धाम स्थित ग्रामीण कॉलेज परिसर में पूरे श्रद्धा, गर्व और उत्साह के साथ मनाई गई. कार्यक्रम स्थल देशभक्ति और सम्मान के भाव से सराबोर रहा. लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और उनके आदर्शों को याद किया. इस अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि डॉ. लाल सिंह त्यागी का जीवन पंचायतों को सशक्त करने के लिए समर्पित रहा. उनके कार्यों ने नालंदा ही नहीं, पूरे बिहार का मान बढ़ाया. उन्होंने कहा कि डॉ. त्यागी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे. उनका जीवन दर्शन आज भी समाज के लिए प्रकाश स्तंभ है. सांसद ने कहा कि डॉ. त्यागी ने गांव, गरीब और पंचायत को लोकतंत्र की मजबूत नींव बनाया. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और आने वाली पीढ़ियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. डॉ. त्यागी के नाती व शिक्षाविद आनंद कुमार ने भावुक शब्दों में कहा कि जिस तरह आकाश में चमकते सितारे अंधकार को दूर करते हैं, उसी तरह डॉ. त्यागी की देशव्यापी ख्याति आज भी समाज को दिशा दिखा रही है. वे त्याग, तपस्या और सेवा की जीवंत मिसाल थे. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. त्यागी के अधूरे सपनों को पूरा किया है. उदेरा स्थान बराज, लिबड़ी डैम, बाइसी-तेइसी नहर और राढ़िल छिलका जैसे ऐतिहासिक विकास कार्य उनके विचारों की साकार तस्वीर हैं. कार्यक्रम में सेवानिवृत्त ऑडिटर अजय कुमार, औंगारी कॉलेज के प्राचार्य, अरविंद कुमार, कॉलेज के पूर्व सचिव श्री कुलदीप प्रसाद के पुत्र भूषण, उदय,अनिल कुमार, राजनंदन समेत कई शिक्षाविद, समाजसेवी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




