25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्थावां में किसानों के बीच धान के बीज का वितरण

प्रखंड क्षेत्र के किसानों को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और फसल उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए सोमवार को अस्थावां प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में किसानों के बीच धान के उन्नत किस्म के बीजों का वितरण किया गया.

अस्थावां़ प्रखंड क्षेत्र के किसानों को कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और फसल उत्पादन बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए सोमवार को अस्थावां प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में किसानों के बीच धान के उन्नत किस्म के बीजों का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और सरकार की योजना को लाभकारी बताया. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद रविदास ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा सब्सिडी दर पर उन्नत किस्म के धान बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनसे फसल की पैदावार में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. उन्होंने किसानों को बीज बोने से पहले जरूरी सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि बीज की बुआई से पहले बीज उपचार अनिवार्य है. इससे बीजों में मौजूद हानिकारक रोगाणु निष्क्रिय हो जाते हैं, जिससे फसल स्वस्थ रहती है। साथ ही, खेत की समुचित तैयारी, समतलीकरण, और मिट्टी की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई. उन्होंने यह भी कहा कि जैविक और रासायनिक खादों का संतुलित उपयोग उत्पादन बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है. उन्होंने बताया कि आर के भी वाई हाईब्रिड 8260 किलो का लक्ष्य है आर के भी वी वाई डीपीआर के तहत 7600किलो का लक्ष्य है जो धान प्राप्त हो चुका है. किसानों को 22प्रति किलोग्राम मिल रहा है. मुख्यमंत्री तीब्रबीज विस्तार योजना के तहत लक्ष्य प्राप्त हो चुका. ढैंचा 4900केजी,अरहर 4200 तथा मक्का 1100केजी का लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel