सिलाव. नालंदा डाकघर परिसर में बुधवार को डाक विभाग की ओर से डाक चौपाल का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को डाक विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और अधिक से अधिक लोगों को इनसे जोड़ना रहा. डाक चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, बच्चे व बच्चियां शामिल हुए और योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेकर लाभान्वित हुए. मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि डाक चौपाल के माध्यम से आम जनता तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डाक विभाग सुलभ, पारदर्शी और त्वरित सेवा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. डाकघर में बचत खाता, पांच वर्षीय आवर्ती जमा, टाइम डिपॉजिट, मासिक आय योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और डाक जीवन बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. डाक अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में डाककर्मियों को बायोमेट्रिक उपकरण और माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है, जिससे बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ आधार कार्ड निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में आयोजित डाक चौपालों में महिलाओं की भारी भागीदारी यह दर्शाती है कि आज भी लोगों का डाकघर पर गहरा भरोसा है. प्रत्येक पंचायत स्तर पर डाक चौपाल आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है. अकौना पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया. विशिष्ट अतिथि सुधीर कुमार (पूर्व जिला पार्षद) ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना माताओं और बहनों के लिए अत्यंत लाभकारी है. उन्होंने डाकघर के बचत खातों को सुरक्षित बताते हुए लोगों से अधिक से अधिक निवेश करने की अपील की. राजगीर के अनुमंडलीय डाक निरीक्षक रामाशीष कुमार ने कहा कि डाक विभाग अपनी अहर्निश सेवाओं से शुरू से ही लोगों को लाभ पहुंचाता आ रहा है और आज भी गांव-गांव तक अपनी मजबूत पहुंच बनाए हुए है. कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मंजू देवी, सुजीत कुमार, पंकज कुमार, रुदल पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे. इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डाक निदेशालय की प्रदर्शनी वैन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार के लिए रवाना किया गया. तीन बच्चियों को सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुक दी गई और उल्लेखनीय कार्य के लिए 19 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डाक अधिदर्शक सदानंद प्रसाद ने किया. डाक चौपाल के सफल आयोजन में पुरुषोत्तम कुमार, राजीव कुमार दुबे, राजीव कुमार, राकेश कुमार, इंदु सिन्हा, रविशंकर कुमार, नंदलाल शर्मा, राकेश रंजन कुमार, शैलेश कुमार, जोया शालिम, रागिनी, जितेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

