16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने छात्राओं के साथ किया भोजन, खाने की गुणवत्ता को लेकर जतायी नाराजगी

डीएम आरिफ अहसन ने शेखोपुरसराय प्रखंड के खुड़िया स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस 2 आवासीय उच्च विद्यालय, खुड़िया का औचक निरीक्षण किया.

शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने शेखोपुरसराय प्रखंड के खुड़िया स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस 2 आवासीय उच्च विद्यालय, खुड़िया का औचक निरीक्षण किया. इस विद्यालय में 520 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है. निरीक्षण के दरम्यान उन्होंने शैक्षणिक माहौल, आधारभूत संरचना और छात्राओं को मिल रही सुविधाओं की गुणवत्ता का जायजा लिया. डीएम ने छात्राओं से सीधे संवाद किया और उनकी शिक्षा की प्रगति के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने छात्राओं को जीवन में सफल होने के तरीकों पर प्रेरणादायक चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विद्यालय में स्थित पुस्तकालय और स्मार्ट क्लासरूम का गहन निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. परिसर में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने और आवश्यकतानुसार सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा तत्काल लगाने का निर्देश दिया गया.

छात्राओं के साथ बैठकर डीएम ने किया भोजन, गुणवता पर जतायी नाराजगी : डीएम ने छात्रावास में स्थित मेस का जायजा लिया. इस दौरान, उन्होंने न सिर्फ निरीक्षण किया, बल्कि छात्राओं के साथ बैठकर स्वयं भी भोजन किया. भोजन करने के बाद, डीएम ने खाने की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने पाया कि भोजन का स्तर संतोषजनक नहीं है. डीएम ने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर भोजन की गुणवत्ता में हर हाल में सुधार किया जाये. उन्होंने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य और पोषण से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. डीएम के साथ इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी शेखपुरा भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel