15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम ने वर्चुअल माध्यम से 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर उपभोक्ताओं से किया सीधा संवाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिजली उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली के लाभ देने को लेकर बिजली उपभोक्ताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया.

शेखपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिजली उपभोक्ता सहायता योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली के लाभ देने को लेकर बिजली उपभोक्ताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया. जिले में इस संवाद को बिजली उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए 28 स्थान पर मुख्यमंत्री को सुनने की व्यवस्था की गई थी. मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया. जहां जिलाधिकारी आरिफ अहसन, उप विकास आयुक्त संजय कुमार, अनुमंडल अधिकारी राहुल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता के साथ अन्य अभियंता और विद्युत कंपनी के कर्मी के साथ बड़ी संख्या में घरेलू बिजली उपभोक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के इस आयोजन में शामिल हुए. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सभी उपभोक्ताओं को जुलाई माह के बिजली खपत से ही इस योजना के लागू होने की जानकारी दी. उन्होंने सभी उपभोक्ताओं को बिजली खपत के साथ-साथ सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के काम के बारे में सरकार द्वारा तय की गई योजना के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी घरेलू इच्छुक उपभोक्ता घर के छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर्य ऊर्जा संयंत्र लगाकर इसका लाभ ले सकते हैं. जिसके लिए सरकार उन्हें पूरा सहयोग प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से उपभोक्ताओं को बिजली बिल के मद में काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही सौर ऊर्जा के व्यापक उपयोग से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी सफलता मिलेगी. इस अवसर पर टाउन हॉल में बिजली उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि यहां जिला में 21 से 22 घंटे तक लोगों को बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही कृषि कार्य के लिए हर खेत योजना सिंचाई योजना के अंतर्गत भी आम लोगों को सुविधा प्रदान की जा रही है. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अनुदान के माध्यम से राज्य सरकार सस्ती दर पर बिजली बिजली उपलब्ध करा रही है. उन्होंने लोगों को बिजली के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसके निराकरण के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यालय से तुरंत संपर्क करने की भी सलाह दी. जिला मुख्यालय के टाउन हॉल के आगे जिले के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम का बिजली उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया. बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री को इसे लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel