22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला पशुपालन पदाधिकारी ने विभिन्न पशु अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण

औचक निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्होंने स्पष्टीकरण की मांग की है़

बिहारशरीफ. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ रमेश कुमार ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पशु चिकित्सालयों यथा राजगीर, इस्लामपुर, मुजफ्फराबाद, एकंगरसराय, हिलसा का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया गया़ उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत प्रभावित क्षेत्रों में गौ पशुओं में लम्पी त्वचा रोग (एलएसडी) सदृश्य रोग के मामलों के प्रकाश में आने के बाद पशुपालन निदेशालय सतर्क है और प्रभावित प्रखंडों के पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर प्रभावित पशुओं की चिकित्सा करने का निर्देश दिया गया है़ औचक निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों से उन्होंने स्पष्टीकरण की मांग की है़ पशु चिकित्सालय में आपूर्ति किये गये औषधियों का निरीक्षण और टीका औषधियों के शीत शृंखला के संधारण की स्थिति की समीक्षा की गयी और संतोषप्रद पाया गया़ परिसर में निर्माणाधीन मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के वाहन के लिए शेड निर्माण एवं चारा नर्सरी भूमि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के समय पशुओं की चिकित्सा एवं सलाह चिकित्सा पंजी में दर्ज पाया गया. अन्य सभी पंजी आज तक अद्यतन पाया गया. पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लंपी स्किन रोग के इलाज और बचाव के लिए प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel