21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, एक की घटनास्थल पर मौत, सड़क जाम

शेखपुरा-महुली सड़क पर गोहदा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया.

अरियरी. शेखपुरा-महुली सड़क पर गोहदा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिसके कारण बाइक सवार की दर्दनाक तरीके से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत युवक की पहचान इटहरा गांव निवासी छोटन ठाकुर के पुत्र जितेंद्र ठाकुर के रूप में की गयी है. जबकि इस बाइक पर सवार दूसरा युवक मृतक का चचेरा भाई दिलीप घायल हो गया है. उसने बताया कि वह दोनों बाइक पर सवार होकर इटहरा गांव से सामान की खरीदारी को लेकर महुली बाजार जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर बाइक से टकरा गई और युवक ट्रैक्टर के आगे जा गिरे और ट्रैक्टर का पिछला चक्का उसके सिर पर चढ़कर गुजर गया. जिससे युवक की घटना स्टाल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर चालक घटना के बाद ट्रैक्टर को लेकर थाना पहुंच गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया. इससे आवागमन ठप हो गया. घंटों लोग सड़क जाम में फंसे रहे. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद महुली थाना पुलिस, अरियरी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी रही. वहीं लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने लोगों को समझाकर बुझाकर शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उधर घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 06. बाइक सवार दो युवक घायल शेखपुरा. कमालपुर गांव के निकट घटित एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में घायल दोनों युवक जिले के घाटकोसुम्भा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार विशाल कुमार और आशीष कुमार बाइक से लखीसराय जिला के बडहिया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कमालपुर गांव के पास अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे गिर पड़ी. हादसा इतना तेज था कि दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को घाटकोसुम्भा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल विशाल कुमार ने बताया कि वे आशीष कुमार के भाई को लेने के लिए बडहिया जा रहे थे. जो कि पश्चिम बंगाल से ट्रेन पर सवार होकर घर लौट रहा था और वह बड़हिया रेलवे स्टेशन पर उतरने वाला था. इसी दौरान यह दुर्घटना हो गयी. दोनों की हालत गंभीर बतायी गयी है. इस बाबत बाऊघाट थानाध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel