20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज आंधी में घायल भेड़पालक की मौत

सिलाव प्रखंड अंतर्गत भूई पंचायत के बिच्छाकोल गांव निवासी भेड़पालक शनिचर पाल (45 वर्ष) की आंधी-पानी के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिचर पाल गुरुवार की शाम तेज आंधी के दौरान अपने भेड़ों को चरा रहे थे

सिलाव. सिलाव प्रखंड अंतर्गत भूई पंचायत के बिच्छाकोल गांव निवासी भेड़पालक शनिचर पाल (45 वर्ष) की आंधी-पानी के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिचर पाल गुरुवार की शाम तेज आंधी के दौरान अपने भेड़ों को चरा रहे थे, तभी अचानक आंधी की चपेट में आकर वह कई मीटर दूर जा गिरे और बेहोश हो गए. इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल बिहारशरीफ के एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें पावापुरी के वर्धमान मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. दो दिन तक मौत से जूझने के बाद शनिचर पाल की अस्पताल में मौत हो गई. शनिचर पाल एक पैर से विकलांग थे और दूसरों की भेड़ें चरा कर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसी रविंद्र पाल, देवन पाल, लपेटन पाल और रामप्रवेश पाल ने बताया कि वह अत्यंत गरीब और लाचार थे. उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं और पत्नी सदमे में है. वही राजगीर के एसडीओ ओमकेश्वर प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकारी नियमानुसार हर संभव सहायता दी जाएगी. प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel