30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेन में संदिग्ध हालात में बच्चे की मौत

बेन थाना क्षेत्र के बड़ीआंट गांव में शनिवार को एक 12 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई.

बिहारशरीफ. बेन थाना क्षेत्र के बड़ीआंट गांव में शनिवार को एक 12 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. शुरूआती जानकारी में परिजनों ने बताया कि गौरव छत से नीचे गिर गया था, लेकिन गांव में चर्चा है कि बच्चे की मौत गला दबाने से हुई हो सकती है. पुलिस दोनों पहलुओं की जांच कर रही है. मृतक की पहचान गरीबन राउत के पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, गौरव शाम को छत पर खेल रहा था, तभी वह अचानक नीचे गिर गया. गंभीर हालत में उसे बिहार शरीफ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गांव में चर्चा है घटना के समय गौरव अपने चचेरे भाई के साथ छत पर खेल रहा था. इसी दौरान मोबाइल को लेकर विवाद हुआ, और कथित तौर पर गला दबा दिए जाने की चर्चा है. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है और परिजन भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं. थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे. फिलहाल परिजन छत से गिरने की बात कह रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel