बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिजली की करेंट की चपेट में आकर एक रिटायर सिपाही की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी स्वर्गीय रामदहीन सिंह के पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह (उम्र 70 वर्ष) के रूप में हुई है. वे बिहार पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत थे और कुछ वर्षों पहले सेवा निवृत्त हुए थे. परिजनों के अनुसार, सत्येंद्र सिंह गांव के समीप स्थित अपने खेत में रोपनी का कार्य देखने जा रहे थे. इसी दौरान उनका पैर खेत में पहले से गिरा 11,000 वोल्ट का जर्जर विद्युत तार पर पड़ गया, जिससे वे तेज करेंट की चपेट में आ गये. घटना इतनी अचानक थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रहुई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिजली विभाग की लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा : घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि खेत में बिजली का तार कई दिनों से गिरा हुआ था, लेकिन न तो किसी ने सूचना दी और न ही बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई की गयी. ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो तथा मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और संबंधित विभागों को सूचित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

