बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के हासनचक गांव के समीप शनिवार की शाम चार बजे मुहाने नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान चेरो ओपी थाना क्षेत्र के डिहरी पंचायत के नेमचनबाग गांव के मुनेश मांझी के 35 वर्षीय पुत्र कारू मांझी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में डिहरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार ने बताया कि युवक किसी काम के सिलसिले से हासनचक गांव के पास चूहर बाबा मंदिर के समीप मुहाने नदी में गिर गए जिसके वजह पानी में डूबने से उनकी मौत हो गयी. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण ने युवक को पानी से निकलकर इलाज के लिए उन्हें कल्याण बीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना चेरो ओपी थाना पुलिस को दिया. वहीं चेरो ओपी थाना प्रभारी विकेश कुमार ने बताया कि घटना स्थल हरनौत थाना में पड़ता है. उसके बाद परिवार वालों ने शव को वापस घटना स्थल पर लेकर चले गए. वही घटना की सूचना मिलते ही हरनौत थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गये. घटना के संबंध में हरनौत थाना अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि नदी में मछली मारने के दौरान पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुड़ गये हैं. फिलहाल मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

