शेखपुरा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व जाने-माने समाजसेवी गंगा कुमार यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार का डीएनए खराब बताने वाली भाजपा और नरेंद्र मोदी को जवाब देने का सही वक्त आ गया है. इस अपमान का बदला वोट की चोट से बिहारी को देना होगा. शनिवार को स्टेशन रोड स्थित निजी सभागार में उन्होंने पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दरभंगा में महागठबंधन के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी को अपशब्द बोलने बाले को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अगर राहुल और तेजस्वी ने गाली दिया होता तो पुलिस को उन्हें भी गिरफ्तार करती. समूचे देश में अपने हुनर का डंका बजाने वाले बिहार किसी हाल में एनडीए के इस एजेंडे से गुमराह नहीं होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए खराब होने की बात कह कर बिहारी का अपमान किया था. वही जर्सी गाय, विदेशी, 50 लाख की गर्लफ्रेंड, कांग्रेस की विधवा जैसे अपशब्द का इस्तेमाल करने वाले देश के प्रधानमंत्री आज दिवंगत मां को अपशब्द कहने को मुद्दा बनाकर राजनैतिक रोटी सेंक रहे है. उन्होंने कहा कि गुजरात महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे कई राज्यों में बिहारियों को मारपीट कर गाली -गलौज से प्रताड़ित किया जाता है. लेकिन, कभी वैसे मुद्दों को एनडीए उठाने का काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए वायदों को जुमला बताना,अराजक व्यवस्था एवं गिरती लोकप्रियता के बीच भाजपा और एनडीए बिहार में सत्ता पर काबिज होना चाहती है. सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के इस मौके पर कांग्रेस नेता व पूर्व पार्षद दिनेश कुमार ,चंद्रावली पासवान, रामविलास यादव, हीरा साव, कालेश्वर ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

