शेखपुरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 125 यूनिट मुफ्त बिजली पर मंगलवार के दिन जिले के 28 स्थानों पर बिजली उपभोक्ताओं के साथ वर्चुअल मोड में संवाद करेंगे. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण बिना किसी बाधा के प्रसारित करने को लेकर तकनीकी टीम गठित की गई है. टीम को नेटवर्क, स्क्रीनिंग पॉइंट और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के अलावे बरबीघा स्थित अर्जुन टॉकीज, सूर्य मंदिर ग्राउंड तेउस, शेखोपुरसराय के निमी कॉलेज, पंचायत भवन बेलाव, महसार के पंचायत भवन, समास मिडिल स्कूल, केवटी किसान भवन, हाई स्कूल गगरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गगौर, हाई स्कूल पचना आदि स्थानों पर मौजूद बिजली उपभोक्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे. टाउन हॉल में जिलाधिकारी आरिफ अहसन भी सभी बिजली उपभोक्ताओं के साथ उपस्थित रहेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बिजली उपभोक्ताओं से सीधे संवाद करेंगे. प्रोजेक्टर के जरिए उपभोक्ताओं के बीच उनका संवाद प्रसारित किया जाएगा. कार्यक्रम में कंपनी के अभियंता कर्मचारी और सभी बिजली उपभोक्ता शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 98000 घरेलू बिजली उपभोक्ता है .मुख्यमंत्री के संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर यहां तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. इस संबंध में बिजली अभियंताओं को कई प्रकार के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बिजली उपभोक्ताओं की सहायता के लिए शुरू किए गए योजना के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रत्येक महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त में प्रदान करने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने और उसका लाभ लेने को यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

