बिहारशरीफ. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के द्वारा त्रीवर्षीय स्नातक प्रतिष्ठा सत्र 2022- 25 तथा प्रमोटेड एवं असफल छात्र-छात्राओं की परीक्षा 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी. इसी परीक्षा के बीच में 70 वीं बीपीएससी की मेंस परीक्षा होने के कारण विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा कार्यक्रम में कुछ परिवर्तन किया गया है. इस परिवर्तन के अनुसार स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा क्रमशः 21अप्रैल,22 अप्रैल तथा 24 अप्रैल को पूर्ववत रहेगी. जबकि 25 अप्रैल को आयोजित होने वाली आठवी पेपर की सभी परीक्षा अब 2 मई को तथा जनरल स्टडी की 26 अप्रैल को होने वाली परीक्षा अब 3 मई को आयोजित की जाएगी. उक्त आशय की सूचना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण के द्वारा जारी की गई है. स्नातक तृतीय खंड के छात्र-छात्राओं की अंतिम दो दिनों की परीक्षा अब नए निर्धारित तिथि पर आयोजित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

