शेखपुरा. नगर क्षेत्र के बाजितपुर स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनामिका पासवान ने कहा जीएसटी स्लैब में बदलाव आर्थिक सुधारों के लिये एक ऐतिहासिक कदम है. इस बदलाव से गरीब, निम्न, मध्यम वर्ग के साथ-साथ सामान्य वर्ग के लोगों को काफी लाभ होगा. सरकार द्वारा 200 से ज्यादा दैनिक उपयोग की सामग्री पर जीएसटी की दर घटाई है. जिसका सीधा-सीधा लाभ मध्य और निम्न वर्ग हो जाएगा. उनका आर्थिक बचत होगा. जिससे उनकी खरीदने की शक्ति बढ़ेगी और देश और राज्य विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ेगा. इसके उलट उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में दैनिक उपयोग के सामग्री पर भारी कर लगाए जाने की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकार द्वारा लोगों के मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान को सस्ता करने का प्रयास किया है. दूध, रोटी, चावल आदि पर अब लोगों को किसी भी प्रकार का कर नहीं देना पड़ेगा. जबकि, सौंदर्य प्रसाधन, तेल, साबुन, कृषि संयंत्र, उर्वरक आदि पर पहले के लगने वाले 18 प्रतिशत जीएसटी को घटकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. इसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वाहनों पर भारी भरकम जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत के स्लैब में रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किला के प्राचीर से लोगों को त्यौहार के मौसम में जीएसटी को लेकर भारी सौगात देने का वादा किया था. जिसके तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित अन्य के विचार विमर्श के बाद यह तय कर दिया गया है. सभी लोगों को इसका लाभ दशहरा के नवरात्र पर कलश स्थापना के दिन से ही मिलना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने यातायात कृषि को सुलभ और सस्ता बनाने के साथ-साथ कारोबारियों को भी विशेष प्रकार की जीएसटी में राहत प्रदान किया है. यह आर्थिक सुधार को लेकर मिल का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष रेशमा भारती, प्रदेश नेत्री डॉ पूनम शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इन सभी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

