राजगीर. छबिलापुर थाना क्षेत्र के अमीरगंज निवासी 50 वर्षीय कृष्णा मांझी की गुरुवार को गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि वह मवेशी लेकर घर लौट रहे थे, तभी मवेशी के खींच लेने से असंतुलित होकर गहरे गड्ढे में गिर गए. घटना के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव खोजने का प्रयास किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका. घटना की सूचना मिलने पर छबिलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। ग्रामीणों के अनुसार गड्ढे में पानी काफी गहरा था, जिससे खोज में कठिनाई हो रही है. इस हादसे से गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

