बिहारशरीफ. टाउन हॉल में मंगलवार को विधुत उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संवाद प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया़ कार्यक्रम का उदघाटन विधायक डॉ़ जितेंद्र कुमार, कौशल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष तनूजा कुमारी, विधान पार्षद रीना यादव, जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर एवं मेयर समेत कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया़ इस दौरान मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत् राज्य के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 01 जुलाई 2025 से 125 यूनिट प्रतिमाह की खपत पर किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेने के संबंध में जानकारी दी गयी. नालंदा जिलांतर्गत कुल घरेलु विद्युत उपभोक्ता 410808 (चार लाख दस हजार आठ सौ आठ) है जिसमें से 92011 (बानवें हजार ग्यारह) उपभोक्ता बीपीएल. श्रेणी के हैं. अगस्त 2025 में कुल 357402 (तीन लाख सनतावन हजार चार सौ दो) उपभोक्ताओं का विपत्र की राशि शुन्य है, जो कि कुल उपभोक्ताओं का 87 प्रतिशत है जिसमें शत प्रतिशत बी.पी.एल. उपभोक्ताओं का भी विपत्र की राशि शून्य है़ इस दौरान नई खंदक मोहल्ले की स्थायी निवासी श्रेया ने मुख्यमंत्री से सीधे जुड़कर 125 यूनिट बिजली फ्री करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बिजली फ्री होने से रूपये की बचत हो रही है, उन रूपये से वह अपने पढ़ाई एवं घर खर्चे में उपयोग करेंगी. इस अवसर पर बिहारशरीफ सर्किल के विद्युत अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, बिहारशरीफ, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सहित विद्युत विभाग के पदाधिकारी व कर्मी एवं बड़ी संख्या में महिला – पुरुष विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

