बिहारशरीफ. बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए गुरूवार को सभी केंद्राधीक्षकों, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित की गई. इस अवसर पर अधिकारियों तथा केन्द्राधीक्षकों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता मो सफीक ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को एकल पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा मेें आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बताया कि जिले के कुल 30 परीक्षा केन्द्रों पर 21480 अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है. जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 64 स्टैटिक दंडाधिकारी, 15 जोनल दंडाधिकारी एवं 07 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. जिले के बिहारशरीफ अनुमंडल क्षेत्र में कुल 23, राजगीर अनुमंडल क्षेत्र में कुल 04 एवं हिलसा अनुमंडल क्षेत्र में कुल 03 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर 21480 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग, विशेष पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी , संबंधित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक आदि उपस्थित थे.
कड़ी तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को मिलेगा केंद्र में प्रवेश:-
अभ्यर्थियों को प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा. स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर , ब्लुटूथ, वाई – फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परिक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले अर्थात 11: 00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
नियंत्रण कक्ष की स्थापना:-
जिले में स्वच्छ ,निष्पक्ष व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी तथा जैमर की समुचित व्यवस्था की गई है. संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में यातायात व्यवस्था सुगम बनाये रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त की गई है.
परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू:-
संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. बिहार शरीफ अनुमंडल में सदर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव काजले नितिन के द्वारा निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसी प्रकार हिलसा तथा राजगीर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर भी परीक्षा के दौरान निषेधाज्ञा लागू रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

