10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी की सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा 10 को

बीपीएससी की सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की चयन परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर दिन बुधवार को किया जाएगा.

बिहारशरीफ. बीपीएससी की सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की चयन परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर दिन बुधवार को किया जाएगा. जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मो शफीक की अध्यक्षता में परीक्षा से जुड़े अधिकारियों तथा कर्मियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई. ब्रीफिंग में सभी केंद्राधीक्षक , प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर को एक ही पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:15 बजे अपराह्न तक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने ब्रीफिंग में संबंधित अधिकारियों तथा कर्मियों को आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा शांतिपूर्ण व सदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा 30 स्टैटिक दंडाधिकारी, 7 जोनल दंडाधिकारी एवं 03 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है.परीक्षा का आयोजन बिहारशरीफ जिला मुख्यालय के 15 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इन परीक्षा केंद्रों पर में लगभग 9336 अभ्यर्थी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर , ब्लुटूथ, वाई – फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की होगी कड़ी तलाशी:- परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों की प्रवेश द्वार पर ही कड़ी तलाशी ली जाएगी. किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वास्तु के साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले अर्थात 11: 00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसी प्रकार 07 गश्ती दल दंडाधिकारी एवं 03 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हैं. जो लगातार विभिन्न सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहते हुए स्वच्छ परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएंगे. नियंत्रण कक्ष की स्थापना:- शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर समाहरणालय परिसर स्थित हरदेव भवन में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है. इसका टॉल फ्री नं0- 18003456323 है. जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालन्दा को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है. साथ ही नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संबंधित परीक्षा केंद्र पर पूर्वाह्न 9:00 बजे तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा रहेगी लागू:- परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी काजले वैभव नितिन के द्वारा धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. इस दौरान परीक्षा केन्द्रों के 500 गज व्यासार्द्ध में अनावश्यक भीड़- भाड़ लगाने, लाउडस्पीकर बजाने आदि पर पूर्णतः रोक रहेगा. इसी प्रकार परीक्षा केन्द्रों के आसपास की सभी साइबर कैफे तथा फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगी .संपूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों पर सतत वीडियोग्राफी कराई जाएगी. सभी केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी, जैमर आदि की समुचित व्यवस्था की गई है.जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने को लेकर अलग से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इन केन्द्रों पर आयोजित होगी परीक्षा:- पीएल साहू प्लस टू उच्च विद्यालय, सोहसराय कन्या मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ सदरे आलम मेमोरियल स्कूल, बिहारशरीफ सोगरा उच्च विद्यालय प्लस टू, बिहारशरीफ नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ एसएस बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ आरपीएस स्कूल, कचहरी रोड, बिहारशरीफ आवासीय मोडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर, बिहारशरीफ राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ डेफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगला स्थान, बिहारशरीफ कैम्ब्रिज स्कूल, पहड़पुरा, राणाविगहा, बिहारशरीफ सोगरा कॉलेज, गगनदीवान, बिहारशरीफ बिहार टाउन उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ जवाहर कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, झींगनगर, बिहारशरीफ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel