बिहारशरीफ. जिले में बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में बीपीएससी की सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की चयन परीक्षा आयोजित की गई. जिले में लगभग 9336 अभ्यर्थियों के लिए कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे .परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12:00 बजे दोपहर से 2:15 बजे अपराह्न तक आयोजित की गई. हालांकि सभी परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 9:00 बजे सुबह से ही अभ्यर्थी मौजूद दिखे. जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे. सभी परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की कड़ी तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया. परीक्षा शुरू होने के 01 घंटा पूर्व 11:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. इससे इक्के- दुक्के अभ्यर्थियों को देर से आने के कारण परीक्षा भी छुट्टी. हालांकि परीक्षा में काफी कम संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए. लगभग 44 फ़ीसदी से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए. इससे परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कक्ष खाली-खाली नजर आया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी अथवा कदाचार के मामले में किसी अभ्यर्थी को परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया है. परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की स्थिति:- केन्द्र का नाम ————-कुल अभ्यर्थी ————– अनुपस्थिति पीएल साहू प्लस टू उच्च विद्यालय, सोहसराय——-504——-209 कन्या मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज, बिहारशरीफ—‐—576 ——-272 सदरे आलम मेमोरियल स्कूल, बिहारशरीफ ——–696 ——–326 सोगरा उच्च विद्यालय प्लस टू, बिहारशरीफ ———516 ——–212 नालन्दा कॉलेज, बिहारशरीफ ———900 ——– 420 एसएस बालिका प्लस टू विद्यालय, बिहारशरीफ ——-540 ——233 आरपीएस स्कूल, कचहरी रोड, बिहारशरीफ ——–792 ——-354 मोडल मध्य विद्यालय, भैंसासुर, बिहारशरीफ ———720 ——-304 राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, कमरूद्दीनगंज—— 576 ——-272 डेफोडिल पब्लिक स्कूल, मंगला स्थान——696 ——–314 कैम्ब्रिज स्कूल, पहड़पुरा, राणा विगहा ——–576 ——- 261 सोगरा कॉलेज, गगनदीवान, बिहारशरीफ ——– 540 ——243 बिहार टाउन उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ ——–720 ——–309 आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ——–540 ——-227 जवाहर कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय, झींगनगर——-480 ———214
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

