9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव बरामद

अनथपुर गांव के रेलवे ट्रैक के पास शनिवार की सुबह चंडी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया.

चंडी. अनथपुर गांव के रेलवे ट्रैक के पास शनिवार की सुबह चंडी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान अनथपुर निवासी रामप्रवेश बिंद के 41 वर्षीय पुत्र शिव कुमार के रूप में हुई है. मृतक के भाई ने बताया कि शिव कुमार शुक्रवार रात करीब 9 बजे से लापता था. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला. शनिवार की सुबह गांव के उपमुखिया रंजीत कुमार ने फोन कर सूचना दी कि रेलवे ट्रैक के पास एक शव पड़ा हुआ है. परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह शिव कुमार का ही शव था. परिजनों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के किनारे रेलवे की ओर से जमीन की खुदाई की गई थी, जिससे गड्ढा बन गया था और उसमें पानी भर गया था. ग्रामीण अक्सर इसी जमा पानी में करेंट का जाल लगाकर मछली पकड़ते हैं. अनुमान है कि शिव कुमार की मौत करेंट की चपेट में आने या किसी अन्य चोट की वजह से हुई होगी. घटना की सूचना मिलते ही चंडी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला करेंट लगने से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel