21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्षिक खेलकूद में ब्लू हाउस बना चैंपियन

बापू हाइस्कूल के खेल मैदान में आयोजित संत टेरेसा स्कूल की तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-2026 का सोमवार को भव्य समापन हुआ.

चंडी. बापू हाइस्कूल के खेल मैदान में आयोजित संत टेरेसा स्कूल की तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट 2025-2026 का सोमवार को भव्य समापन हुआ. खेलकूद से भरपूर तीन दिवसीय आयोजन में छात्रों ने अपने प्रदर्शन से मैदान में मौजूद अभिभावकों, शिक्षकों और दर्शकों का दिल जीत लिया. कुल 24 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी, जिनमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, रस्साकशी, बैडमिंटन सहित कई इनडोर गेम्स शामिल थे. छात्र-छात्राओं ने खेल के हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन किया. त्तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन परिणामों के साथ हुआ, जिसमें ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की, रेड हाउस ने दूसरा स्थान, जबकि येलो हाउस ने तीसरा स्थान हासिल किया. विजेता टीमों को शील्ड और कप देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षकगण मौजूद रहे. पुरस्कार वितरण के दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. स्कूल की यह वार्षिक स्पोर्ट्स मीट न केवल छात्रों के प्रतिभा प्रदर्शन का मंच बनी, बल्कि पढ़ाई के साथ खेल-कूद में संतुलन बनाने का मजबूत संदेश भी दे गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel