जागरूकता योजना आच्छादन अभियान

कैला प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा सदस्यता-सह-जागरूकता एवं योजना आच्छादन अभियान का आयोजन किया गया.
नगरनौसा(नालंदा). कैला प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा सदस्यता-सह-जागरूकता एवं योजना आच्छादन अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया. इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सहकारिता से जोड़ते हुए सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाना था. उन्होंने बताया कि पैक्स सदस्यों को माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, कॉमन सर्विस सेंटर और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालन की जानकारी दी गई. इसके अलावा बहुराज्यीय सहकारी समितियों की सदस्यता, पैक्स के कम्प्यूटरीकरण, औषधीय खेती तथा को-ऑपरेटिव फार्मिंग से संबंधित प्रशिक्षण के विषय में भी किसानों को विस्तार से बताया गया. इस सदस्यता सह जागरुकता अभियान में प्रखंड सब्जी उत्पादक सहकारी सहियोग समिति नगरनौसा के उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, प्रबंधक शशिकांत कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार एवं सैकड़ों किसान उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




