सरमेरा. सोमवार को पानी भरे पइने में डूब जाने के कारण एक वृद्ध की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना स्थानीय ससौर गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे पानी भरे पइने में हुई. मृतक वृद्ध ससौर गांव निवासी 77 वर्षीय कैलाश महतो हैं. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर पानी से बाहर निकल गया. परिजनों ने बताया कि दिवंगत वृद्ध घर से शौच के लिए निकले थे. इस क्रम में पैर फिसल जाने के कारण वह लुढ़क कर गहरे पानी में डूब गए. जिसके कारण मौके से वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद पंचायत की मुखिया कुमारी प्रेमलता ने पीड़ित परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना मद से तीन हजार रुपये का आर्थिक अनुदान दिया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर साकेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

