परवलपुर. अंचल कार्यालय परवलपुर का एडीएम मनीष शर्मा ने वुधवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण में एडीएम ने अंचल कार्यालय की अभिलेखों की जांच की एवं दाखिल खारिज, परिमार्जन, जमावंदी को ससमय करने का निर्देश दिए. सीओ व राजस्व पदाधिकारी प्रशिक्षण व अन्य काम की बजह से बाहर रहने की बजह से एडीएम ने अंचल कर्मियों से मिलकर कार्यों की स्थिति और अन्य समस्या पर चर्चा की. इस दौरान अंचल कार्यालय में मौजूद आम लोगों से अंचल कार्यालय में आने की जानकारी ली. अधिकतर ग्रामीणों जमावंदी, दाखिल खारिज आदि समस्या को लेकर आने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

