नीमी कॉलेज में चलाया नशामुक्ति जागरूकता अभियान

प्रखंड के नीमी कॉलेज, नीमी में बिहार बटालियन एनसीसी, बरौनी से पहुंचे पदाधिकारी खेम सिंह एवं इंद्रजीत सिंह ने एनसीसी कैडेट्स के बीच नशामुक्ति को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया.
शेखोपुरसराय. प्रखंड के नीमी कॉलेज, नीमी में बिहार बटालियन एनसीसी, बरौनी से पहुंचे पदाधिकारी खेम सिंह एवं इंद्रजीत सिंह ने एनसीसी कैडेट्स के बीच नशामुक्ति को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों को नशा से दूर रहने, अनुशासित जीवन अपनाने तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया.कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेट्स की कक्षा भी ली गई, जिसमें एनसीसी के उद्देश्यों, अनुशासन, सामाजिक दायित्व और युवा शक्ति की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई. अधिकारियों ने कैडेट्स के अनुशासन, सहभागिता और व्यवहार की सराहना करते हुए इसे अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया.कार्यक्रम के उपरांत एनसीसी पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ नाश्ता किया और संवाद स्थापित किया. इस अवसर पर एनसीसी कैडेट कोर के प्रभारी प्रो. जे.पी. शर्मा, कॉलेज के प्राचार्य वज्जी इमाम, प्रो. माधव कुमार, सुनील सिंह सहित कॉलेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




