14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा नगर परिषद में 114.98 करोड़ का बजट हुआ पारित

हिलसा नगर परिषद में लाभ के बजट पास को लेकर महीनों से चल रहे गुटबाजी व आरोप प्रत्यारोप का दौर आखिरकार खत्म हो गया जिसके बाद गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में वजट को लेकर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई.

हिलसा (नालंदा). हिलसा नगर परिषद में लाभ के बजट पास को लेकर महीनों से चल रहे गुटबाजी व आरोप प्रत्यारोप का दौर आखिरकार खत्म हो गया जिसके बाद गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में वजट को लेकर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई. इस वित्तीय वर्ष 2025-26 का लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. इस बार वित्तीय वर्ष के लिए 114 करोड़ 98 लाख का अनुमानित बजट पारित किया गया़ बजट में विभिन्न स्त्रोतों से 1 अरब 50 करोड़ 18 लाख 19 रुपए प्राप्त होने का अनुमान लगाया गया है़ वहीं पहले से प्रारंभिक शेष 31 करोड़ 56 लाख 56 हजार 346 होने की बात पटल पर रखी गई़ साथ ही वित्तीय वर्ष के लिए 1 अरब 46 करोड़ 27 लाख 74 हजार रुपए खर्च का अनुमान लगाया गया है़ इस तरह से नगर परिषद बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 27 लाख 61 हजार 086 रुपए लाभ अर्जित करने का अनुमान किया है़ वजट बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि बजट में नई योजनाओं का प्रावधान किया गया है़ नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ एव सुंदर बनाने के लिए आवश्यक विकासात्मक योजनाओं का समावेश इस बजट में करने का प्रयास किया गया है़ उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के तहत सभी वार्डो के गली एवं पथ के अलावे शहर में मार्केट काम्प्लेक्स, लाइब्रेरी, टाउन हॉल, मैरेज हॉल, वृद्धा आश्रम, बहुमंजिला भवन, आवास, वार्ड भवन, वेंडिंग जॉन, पार्क, ओपन जिम, यात्री शेड, सार्वजनिक शौचालय, कम्पोस्ट पिट , आश्रय स्थल के निर्माण पर 21 करोड़ 53 लाख एव शहर के प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा, वाइफाइ जोन पर एक करोड़ 31 लाख खर्च का अनुमान रखा गया है. बैठक में उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, सिटी मैनेजर कुमार गौतम, लेखपाल पिंटू कुमार यादव व प्रधान सहायक अलवेला प्रसाद के अलावे अधिकांश वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel