13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न कांडों में 61 बदमाशों को किया गिरफ्तार

गुरुवार को नालंदा पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आर्म्स एक्ट, हत्या, एससी, एसटी एक्ट, अवैध शराब बरामदगी, मादक पदार्थ, नशेड़ी सहित विभिन्न कांडों में कुल 61 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा है

बिहारशरीफ. गुरुवार को नालंदा पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान आर्म्स एक्ट, हत्या, एससी, एसटी एक्ट, अवैध शराब बरामदगी, मादक पदार्थ, नशेड़ी सहित विभिन्न कांडों में कुल 61 बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा है दीपनगर थाना पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मघड़ा गांव निवासी अजीत साव की पत्नी अनीता देवी, जय श्री की पत्नी प्रियंका कुमारी, अखिलेश कुमार की पत्नी संजू देवी, स्वर्गीय लक्ष्मेश्वर साहू के पुत्र अजीत साव, अखिलेश प्रसाद के पुत्र अमित राज, स्वर्गीय बेचन प्रसाद के पुत्र अखिलेश प्रसाद एवं अखिलेश प्रसाद के पुत्र जय श्री को गिरफ्तार किया है. करायपरशुराय थाना पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त फूली पर गांव निवासी स्वर्गीय बाबूलाल बिंद के पुत्र रामदहीन बिंद को गिरफ्तार किया. एकंगरसराय थाना पुलिस ने वैशाली जिला के बिदुपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी जगदेव राम के पुत्र कामेश्वर राय को डकैती कांड में गिरफ्तार किया है. इस्लामपुर थाना पुलिस इचहोस गांव निवासी विनोद पांडे के पुत्र सूर्यकांत पांडे को लूट कांड के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. वही गिरियक थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत निचली बाजार निवासी रूपा यादव के पुत्र जीतू कुमार उर्फ जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. जबकि हिलसा थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ बरखंदा निवासी गंगा गोप के पुत्र टूशन गोप को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.वही जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अवैध शराब कांड में 18 लोगो की गिरफ्तारी की गई है. 14 वारंटी को गिरफ्तार किया गया एवं 48 का निष्पादन किया गया. वाहन जांच के दौरान कुल 62 वाहन से 78000 रुपये फाइन बसूला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें