15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभी तक 400 दावा-आपत्ति के आवेदन

चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रेक्षक भरत खेड़ा के यहां दौरा करने के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में उत्साह के साथ तेजी आ गयी है.

शेखपुरा. चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रेक्षक भरत खेड़ा के यहां दौरा करने के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में उत्साह के साथ तेजी आ गयी है. जिला के राजनीतिक पार्टी द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप में प्रकाशित मृत लोगों के नाम शामिल करने की शिकायत को दूर करने का काम तेज कर दिया गया है. विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा इस माह में एक बार फिर यहां का दौरा कर इस पूरे कार्य की समीक्षा करेंगे. पहली अगस्त को जिले के 5,85,212 मतदाताओं के सूची का प्रकाशन प्रारूप में करने के बाद उसे पर दावा-आपत्ति का काम शुरू किया गया है. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों के साथ-साथ से पूरा और बरबीघा नगर क्षेत्र कार्यालय में इसे लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. इस कैंप में सप्ताह के सातों दिन लोगों से दावा आपत्ति को लेकर आवेदन स्वीकार किया जा रहे हैं. लेकिन इन कैंपों में बड़ी कम संख्या में लोगों की उपस्थिति देखी जा रही है. अभी तक लगभग 400 दावा आपत्ति के आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें अधिकांश आवेदन ऑनलाइन ही प्राप्त हुए हैं. नए मतदाता नाम जुड़वाने के लिए अभी तक 165 आवेदन कर चुके हैं. जबकि, 153 आवेदन में मतदाता सूची में नाम पता आदि के त्रुटि को दूर करने को दिया गया है. जबकि, 22 आवेदन मतदाता सूची में मृत लोगों के नाम हटाने को लेकर दिया गया है. मतदाताओं से प्राप्त में दावा-आपत्ति का निपटारा एक सप्ताह के अंदर कर दिए जाने की जानकारी दी गई है. एक सितंबर तक दावा- आपत्ति करने का अवसर चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के तहत दिया गया है. सभी प्रकार के दावा आपत्ति का निपटारा करने के बाद 30 सितंबर को प्रकाशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel