ePaper

397 युवाओं को मिला चयन पत्र

21 Jan, 2026 9:58 pm
विज्ञापन
397 युवाओं को मिला चयन पत्र

शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रांगण में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.

विज्ञापन

शेखपुरा. शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रांगण में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस मेला में 23 विभिन्न कम्पनियों ने हिस्सा लिया. इन कंपनियों के द्वारा 900 पद पर रिक्ति दिया गया था. इनमें 898 युवाओं में अपना बायोडाटा जमा किया. इसके आलोक में इन कम्पनियों के द्वारा 397 युवाओं का चयन किया गया. इसमें पांच युवाओं को डीएम शेखर आनंद के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. जबकि, और चयनित युवाओं को अनुबंध पत्र दिया गया. इस मेला का उदघाटन डीएम शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर की. इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार के लिए केवल डिग्री नहीं बल्कि, बेहतर स्किल का होना बेहद जरूरी है.उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए युवाओं को बदलती तकनीक से अपडेट होना बेहद जरूरी है.डीएम ने कहा कि वर्तमान समय में जैसे मोबाइल बेहद जरूरी हैं.इसके बिना अब आपका काम नहीं चल सकता है. इसी प्रकार से युवाओं को हमेशा अपने कौशल बढ़ाने होंगें. नौकरी देने वाले बने युवा उन्होंने युवाओं से अपील की कि आप नौकरी लेने वाले की जगह नौकरी देने वाले बनें.इस मेले का मुख्य उद्देश्य हमारे जिले के प्रतिभावान युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर प्रदान करना है. प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि रोजगार पाने में युवाओं को किसी भी तरह की बाधा न आए. यह मेला शेखपुरा के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़े मंच के रूप में उभरा है. इस पहल से न केवल स्थानीय स्तर पर बेरोजगारी कम होगी, बल्कि युवाओं को आधुनिक उद्योगों की मांग के अनुरूप खुद को ढालने का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ. इस मौके पर डीडीसी संजय कुमार और नियोजनालय भागलपुर के उपनिदेशक शंभू नाथ सुधाकर भी मौजूद थे. नियोजन मेला में आए अतिथियों का स्वागत जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने अंग वस्त्र,पौधे एवं मोमेंट देकर स्वागत किया. जबकि मंच का संचालन दीपक गुप्ता और साक्षी कुमारी ने किया. 23 कंपनियों ने रोजगार मेले में लिया भाग इस मेले की मुख्य विशेषता देश भर से आई 23 नामचीन कंपनियों ने भाग लिया. इसके साथ ही जिले की कई छोटी इकाइयों और स्थानीय कंपनियों ने भी स्टॉल लगाकर युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया. कंपनियों ने मौके पर ही साक्षात्कार और अन्य माध्यमों से उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया. प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके सफल अभ्यर्थियों को स्वयं जिला पदाधिकारी के हाथों चयन पत्र प्रदान किया गया. जिससे युवाओं के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास देखने को मिला.छात्र-छात्राओं के लिए मार्गदर्शन और समाधान. इस रोजगार मेले में आठवीं,दसवीं 12वीं ,आईटीआई ,स्नातक डिप्लोमा योग्यधारी के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. मेले में सरकार के द्वारा युवाओं के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. कुशल युवा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर वितरित किया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SANTOSH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SANTOSH KUMAR SINGH

SANTOSH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें