20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में मध्यस्थता अभियान के जरिये अब तक 23 मामलों का निबटारा

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर राष्ट्र के लिए चलाये जा रहे मध्यस्थता अभियान के तहत अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उल्लेखनीय प्रगति की है.

हिलसा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर राष्ट्र के लिए चलाये जा रहे मध्यस्थता अभियान के तहत अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उल्लेखनीय प्रगति की है. इस मध्यस्थता अभियान के जरिए हिलसा कोर्ट में अबतक 23 लंबित मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया जा चुका है. इन मामलों में पारिवारिक विवाद, सम्पत्ति विवाद, उपभोक्ता मामले ,व्यपारिक अनुबंध एव छोटी छोटी आपराधिक मामले शामिल है. उक्त बातें की जानकारी देते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी शोभना स्वेतांकी ने कहा कि इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को मध्यस्थता प्रक्रिया को जागरूक करना है. ताकि विवादों का समाधान आपसी सहमति से, अदालत के बाहर, शांति पूर्ण तरीके से किया जा सके. इससे न्यायलयों पर बढ़ते बोझ न सिर्फ कम होगा बल्कि लोगो को राहत मिलने के साथ समाज मे समरसता कायम होगी. उन्होंने बताया कि मध्यस्थता अभियान को सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त किए गए प्रशिक्षित न्यायिक अधिकारी रघुवंश नारायण एवं सहयोग में अधिवक्ता संजय कुमार सिंह के द्वारा सुलह के आधार पर विवादों का निपटारा सक्रिय रूप से किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मध्यस्थता एक सहज, समयबद्ध और किफायती समाधान प्रक्रिया है जो न केवल विवादों का शांतिपूर्ण निपटारा सुनिश्चित करती है बल्कि लोगो के बीच आपसी विश्वास और संबंधो में सुधार लाकर समाज में सौहार्द एवं सामंजस्यपूर्ण वातावरण की स्थापना में भी सहायक सिद्ध होती है. उन्होंने आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि छोटे छोटे विवादों को लेकर कोर्ट का चक्कर लंबे समय से काट रहे है और उन्हें न्याय मिलने में विलंब हो रही है जिनमें आपसी सहमति से समाधान सम्भव हो वैसे लोग इस मध्यस्थता अभियान का लाभ जरूर उठाएं. उन्होंने बैठक में उपस्थित बिजली विभाग, मापतौल, बीएसएनल, वन विभाग के अधिकारियों को मध्यस्थता अभियान के जरिए अधिक से अधिक मामलों को निपटारा करवाने में सहयोग करने को कहा. बैठक में बीएसएनल से सुमन कुमार, बिजली विभाग से पंकज कुमार, रौशन कुमार, मापतौल विभाग से सुनील कुमार, मंजेश कुमार श्रीवास्तव इस्लामपुर, फॉरेस्ट विभाग से सविंदर कुमार, बिजली विभाग से सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel